मुह के छालो का रामबाण ईलाज है ये तरीका
मुह के छाले सर्दी या गर्मी में अक्सर हो ही जाते है/ और आप लोग भी इनका अजब तरीके से इलाज करते है/कभी डॉक्टर से दवाई लेकर तो कभी देसी तरीके अपनाकर लेकिन क्या ये ठीक होते है / हा ठीक तो होते है लेकिन इतना जल्दी नहीं लगभग ५-७ दिन ले ही जाते है ठीक होने मैं/ वैसे तो अक्सर गर्मी के दिनों में ही ये सब देखने को मिलता है लेकिन सर्दी में भी कभी -कभी ये अपना जलवा दिखा देते है इससे बचने के बहुत से तरीको में से दो उपाय सबसे अच्छे है पहला (white colgate) और ice बर्फ अब इनको कैसे इस्तेमाल करना है ये हम आपको बताते है / सबसे पहले colgate वाला उपाय अपनाये colgate करते समय बहुत हलके- हलके आपको colgate मतलब टूथपेस्ट करना होगा लेकिन आप कहेंगे की छाले में इतना दर्द होता है तो colgate करने जैसे बात ही बकवास लगती है तो दोस्तों यकीन मानिये आप सिर्फ ५ मिनट हलके हाथो से अपने छाले को बचाते हुए टूथपेस्ट कीजिये और कुछ देर बाद आपको अपने छाले के ठीक होने का अहसास होगा जो छाला बहुत ज्यादा दुःख रहा था वो अभी ठीक होने की दशा में आ गया है आपको सिर्फ दो दिनों तक तीनो टाइम टूथपेस्ट करना होगा दुसरे दिन शाम तक आपको अपने छाले के ठीक होने का प्रमाण मिल जायेगा आपको पहले दिन colgate करते टाइम तो जलन महसूस होगी लेकिन ५ मिनट बाद ही वो समाप्त हो जाएगी बर्फ से :- गर्मी में बर्फ और colgate दोनों ही बेहतर है क्योकि सर्दी में बर्फ का इस्तेमाल करना सही नहीं है इसलिए गर्मी में आप बर्फ का भी इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए बर्फ के छोटे टुकड़े को लेकर छाले वाली जगह पर हलके हलके लगाते रहे बर्फ को ५-७ सेकंड लगाये उसके बाद कुछ देर रुके फिर दोबारा इसी तरह ५ मिनट तक लगाये आप बहुत ही ज्यादा फर्क महसूस करेंगे ज्यादा देर बर्फ न लगाये ये प्रकिरिया भी दो दिनों तक दिन में तीन बार करे आपको १००% रिजल्ट मिलेगा क्योकि ये सभी अजमाए गये तरीके है इनसे लाभ लेकर ही हमने इस पोस्ट आर्टिकल को लिखा है अगर हमारे द्वारा सुझाये गये तरीके आपके लिए कारगर साबित हो तो कृपया निचे दिए गये कॉलम में कमेंट करे धन्यवाद

